औद्योगिक शहर भिवाड़ी की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और शहर को सुंदर रूप देने के लिए भिवाड़ी औद्योगिक विकास प्राधिकरण (BIDA) ने एक बड़ी योजना पर काम शुरू कर दिया है. इस योजना के तहत भिवाड़ी मोड़ चौक से खिजूरीवास टोल तक करीब 6 किलोमीटर लंबे मार्ग को फोर लेन में बदला जाएगा और पूरे रास्ते का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. इस परियोजना पर बीडा कुल 25 करोड़ रुपए खर्च करेगा.
बीडा अधिकारियों के अनुसार, इस प्रोजेक्ट की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार कर ली गई है. निर्माण कार्य के लिए मेरिडियन कंस्ट्रक्शन कंपनी को 14 लाख रुपए का टेंडर जारी किया गया है. परियोजना को सितंबर माह में प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति मिलने की संभावना है, जिसके बाद निर्माण कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी.
इस योजना के लागू होने से सबसे बड़ा फायदा भिवाड़ी मोड़ पर लगने वाले जाम से राहत के रूप में मिलेगा, जो लंबे समय से स्थानीय लोगों की प्रमुख समस्या बनी हुई है. साथ ही सड़क चौड़ी होने और सौंदर्यीकरण कार्य से शहर की छवि भी बदलेगी. बीडा ने भिवाड़ी मोड़ चौक के सौंदर्यीकरण का बजट 1 करोड़ से बढ़ाकर 4 करोड़ रुपए कर दिया है. यहां 18 मीटर का सर्किल बनाया जाएगा, जिसमें सीसी रोड, आयरलैंड, लाइटिंग, रेलिंग, फुटपाथ, पार्किंग और एक स्टेच्यू की स्थापना की जाएगी. इसके अलावा पुलिस चौकी के पास बीडा का नाम दर्शाने वाला एक स्तंभ भी स्थापित किया जाएगा.
मनसा चौक भी होगा विकसित
मनसा चौक के 85 मीटर क्षेत्र में 18 मीटर चौड़ा सर्किल बनाया जाएगा. यहां भी रेलिंग, डिवाइडर, पार्किंग, फुटपाथ और अन्य सौंदर्यीकरण कार्य किए जाएंगे. 6 किलोमीटर लंबे इस मार्ग में 3.5 मीटर चौड़ी फोर लेन मुख्य सड़क, 3 मीटर सर्विस लेन और 1 मीटर चौड़ा डिवाइडर बनाया जाएगा. इस हिस्से पर करीब 20 करोड़ रुपए खर्च होंगे. परियोजना पूरी होने के बाद यह मार्ग न सिर्फ यातायात के लिहाज से सुगम होगा, बल्कि शहर की पहचान भी बदलेगा.
Source by www.hindi.news18.com